प्यार के लिए मेरे अनुभव
मैंने अपने जीवन में प्यार से संबंधित कुछ अनुभव किया।
कुछ लोगों को बुरा लगे तो....🙏। लेकिन सबके अनुभव अलग अलग होते है। मेरा भी है थोड़ा सा....
लोग कहते है कि प्यार करने के बाद प्यार के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता ।
पहला बिंदु तो यही है... कि प्यार है क्या???
मेरा तो ये मानना है कि प्यार एक जज़्बात है।
जिसमें सामने वाले इंसान के जज़्बात को समझें।उसकी कद्र करे। उसकी मदद करें। 😊😊
लेकिन आजकल का प्यार बस चेहरे और शरीर से किया जाता है। कुछ लोग पैसों के लिए करते है। कुछ शारीरिक संबंध (वासना )के लिए प्यार करते है।☹️☹️
प्यार में सब जज़्बात होते है। जो समय समय पर ही अच्छे लगते है और करने चाहिए। 👍👍
सवेंग सब में होते है। जो सक्रिय भी होते है। पर इतने भी नही होने चाहिए कि लोग सामने वाले या किसी से जबरदस्ती करें। 🙏🙏
काफ़ी लोग कहते है.. की चलो एक साथ जी नहीं सकते तो मर तो सकते है। पर एक बार ये करने वाले अपने घरवालों को तरफ भी तो देखो। आप तो चले जाओगे लेकिन उन पीछे वाले को भी तो देखो जो बेचारे आपसे कितनी उम्मीद लगाए हुए है। की मेरा बेटा/बेटी मेरी/मेरा नाम रोशन करेंगी/करेगा।
मैं तो यही कहूंगा...
एकसाथ मरने से बेहतर है।
अलग अलग होकर जिएं।।
क्योंकि जीवन जरूर आपका है पर किसी ने दिया है।
उसके दिए हुए जीवन का कुछ अदा कीजिए । आप जो प्यार करते है...वो 2 , 4, 10 साल का होगा पर जो बेचारे आपको सादी होने के साथ ही एहसास करने लगते है कि मेरा बेटा/बेटी से ऐसे पालूंगा उसे किसी भी चीज की कमी नहीं होने दूंगा/दूंगी। उस प्यार के लिए भी आपका फर्ज बनता है। 🙏🙏
ऐसे जीवन ना गवाएं अपने मां बाप के लिए कुछ गर्व करने लायक करे। 👍👍
मैं प्यार के खिलाफ़ नहीं हूं....प्यार करो पर वो नहीं जो किसी की जीवन खराब कर दे। आप दो जनों के चले जाने से आपका जीवन ही खत्म नही हुआ है बल्कि उन सबका हुआ है जो आपसे कई उम्मीद लगाए हुए है।
अरे.... उस मां बाप से पूछो जिसका बेटा/बेटी 20 21 साल कि उम्र में आत्महत्या कर लेते है....कारण बस प्यार।☹️☹️
मैं तो यही कहता हूं... कि ऐसा प्यार करके बहुत सारे लोगों के जीवन को तबाह करना है। ये प्यार के नाम पर एक सबसे बड़ा धोखा है।
प्यार तो ऐसा करे जो जिंदगी भर एक दूसरे की सहायता करने के लिए तैयार हो।
:– Mr.Ravan
Punam verma
09-Jan-2022 09:40 AM
Very nice
Reply
Rak2328
10-Jan-2022 04:18 AM
Thanku 🤗
Reply
Abhinav ji
05-Jan-2022 11:48 PM
Nice
Reply
Rak2328
06-Jan-2022 06:43 PM
Thanku 😊
Reply
Sultana jaha
23-Dec-2021 12:03 PM
Very nice 👌
Reply
Rak2328
23-Dec-2021 12:23 PM
Thanku🤗
Reply